जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आजमगढ़ में रामलीला के नाम पर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर रामलीला की आड़ में अश्लीलता परोसने की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि रामलीला के मंच पर बार बालाएं ठुमके लगने की बात सामने आ रही है। पूरा मामला आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमूवारी नारायणपुर गांव का बताया जा रहा है।
इस दौरान मंच पर रामलीला का आयोजन किया गया था लेकिन बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाती नजर आई है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा के विरोध में आज महाराष्ट्र बंद
यह भी पढ़ें : आतंकियों से मुठभेड़ में पुंछ में JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

इतना ही नहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान जो लोग भी इस आयोजन में पहुंचते थे, उन्होंने जमकर नोट उड़ाये हैं। वीडियो वायरल होने के बाद आयोजकों के होश उड़ गए है।
बता दें कि इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। इसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : घातक होता जा रहा है दो सम्प्रदाय में नागरिक और पांच जातियों में तंत्र का बटवारा
यह भी पढ़ें : लोहिया ने मंत्री पद स्वीकार कर लिया होता तो कौन बताता कि विपक्ष भी कुछ होता है
कई लोगों ने इस पूरी घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस से गुहार लगायी है। लोगों का कहना है धर्म के नाम पर अश्लीलता बर्दाशत नहीं की जायेगी और इसपर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : काबुल का फ़ितना : महाशक्तियों का पुराना अखाड़ा और नया खेल
उधर वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है। इसको लेकर समिति में भारी गुस्सा है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					