जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। सीतापुर जेल से बाहर आते ही उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और पहली बार मीडिया से बातचीत की।
आजम खान ने कहा, “सभी का धन्यवाद।” वहीं जब उनसे बसपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सवाल का उलटा जवाब दिया, “जो अटकलें लगा रहे हैं उनसे पूछिए, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?” इससे साफ संकेत मिलता है कि आजम खान इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हैं।
अखिलेश यादव का बयान
आजम खान से सवाल किया गया कि अखिलेश यादव के उस बयान पर क्या कहेंगे, जिसमें कहा गया था कि सपा की सरकार आने पर उनके खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा था—“जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मुकदमे और उप मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस लिए हैं, उसी तरह सपा की सरकार बनने पर आजम खान पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।”
आजम खान ने इस सवाल पर कुछ नहीं कहा और केवल हाथ हिलाकर प्रतिक्रिया दी, जिससे लगा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है या वे इस पर अभी टिप्पणी नहीं करना चाहते।
सियासी हलचल
आजम खान की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सपा के कई नेताओं ने आजम के साथ खड़े होने की बात कही है और बसपा में शामिल होने की अफवाहों को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें-चिराग के ताजा बयान से NDA में क्यों मचा है घमासान?
विश्लेषकों का मानना है कि आजम खान की रिहाई सपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट बैंक को मजबूत करने में मदद करेगी। वहीं विपक्षी दल इस अवसर का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।