जुबिली न्यूज डेस्क
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की भाभी सलमा शहनाज का निधन हो गया है। इस बीच परिजनों ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला प्रशासन से मांग की है कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चार घंटे की पैरोल दी जाए।

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम इस समय रामपुर जिला जेल में बंद हैं। परिजनों का कहना है कि दोनों को उनकी भाभी के अंतिम दर्शन और दफन में शामिल होने का वैधानिक अधिकार है।
इस संबंध में जिलाधिकारी रामपुर को एक पत्र सौंपा गया है। पत्र में बताया गया है कि मोहम्मद आजम खान की सगी भाभी और अब्दुल्लाह आजम की सगी ताई सलमा शहनाज पत्नी शरीफ खां, निवासी टंकी नंबर-5, घेर मीर बाज खां, थाना गंज, रामपुर का निधन हो गया है।
पत्र के मुताबिक, सलमा शहनाज का दफन 15 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे रामपुर में मुमताज पार्क के सामने स्थित कब्रिस्तान में किया जाना तय है। ऐसे में परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को 15 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक पैरोल प्रदान की जाए, ताकि वे अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।
यह पत्र फरहान अली की ओर से लिखा गया है, जिसमें प्रशासन से मानवीय आधार पर राहत देने की मांग की गई है। अब जिला प्रशासन की ओर से इस मांग पर निर्णय लिया जाना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
