जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बावन दिन राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में गुज़ारने के बाद जब स्वास्थ्य में सुधार हो गया तो समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को फिर से सीतापुर की जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. दोपहर साढ़े तीन बजे आज़म खां सीतापुर जेल पहुँच गए. अस्पताल से छुट्टी के पहले उन्हें स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज़ भी दे दी गई.

आज़म खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को कोरोना संक्रमण होने के बाद मेदांता में भर्ती किया गया था. स्वस्थ होने के बाद दोनों को फिर से 13 जुलाई को सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया. उनका आक्सीजन लेबल घटकर 88 आ जाने के बाद उन्हें 19 जुलाई को फिर से मेदांता में लाया गया था. तब उनकी स्थिति काफी गंभीर थी.
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार की इस कारगुजारी के खिलाफ अयोध्या में पास हुआ निंदा प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : पेगासस मामले में जाँच सम्बन्धी जानकारी देने से पीएमओ का इंकार
यह भी पढ़ें : आन्दोलन करते रहें किसान सस्पेंड नहीं होंगे आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
मेदांता अस्पताल ने कल ही उनके स्वास्थ्य में सुधार का एलान कर दिया था. डॉक्टरों ने बताया था कि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. इसी के बाद सीतापुर जेल में प्रशासन ने उनकी बैरक में सारे इंतजाम करवाए. आज सीतापुर जेल से एम्बुलेंस उन्हें लेने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंची. मेदांता से चलकर दोपहर साढ़े तीन बजे आज़म खां सीतापुर जेल पहुँच गए.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					