जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान की Y श्रेणी सुरक्षा दोबारा बहाल कर दी है। अब उनके साथ फिर से कमांडो और PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) तैनात रहेंगे।
पहले यह सुरक्षा उस समय हटा दी गई थी जब आजम खान जेल में थे। रिहाई के बाद उन्होंने रामपुर में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों और संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया।
आजम खान का राजनीतिक सफर
सपा के कद्दावर नेता आजम खान लंबे समय से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं और कई बार मंत्री रह चुके हैं। उन्हें सपा के मुस्लिम वोट बैंक का मजबूत चेहरा माना जाता है।
अब उनकी सुरक्षा बहाली को राजनीतिक पुनरुत्थान का संकेत माना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
