लखनऊ। आयरा, सानिध्य धर द्विवेदी, आशी, ध्रुव सिंह, शुभी और विवान उन्नाद टेनिस अकादमी, आशियाना में चल रही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) की राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन चैंपियन बने।
सबजूनियर वर्ग के अंडर 14 बालिका फाइनल में आयरा ने अरुंधती को कड़े मुकाबले में 7-6 (7-4) से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में सानिध्य धर द्विवेदी ने वंशराज जलोटा को टाईब्रेक तक खिंचे मुकाबले में 7- 6 (7-1) से हरा दिया।

अंडर-12 वर्ग के बालिकाओं के फाइनल में आशी शमशेरी ने सिद्धि सिंह को 5-3 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। अंडर 12 बालक वर्ग में ध्रुव सिंह चैंपियन बने उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी किंजलक श्रीवास्तव को 5-2 से हराया।
सबजूनियर के अंडर 10 वर्ग में बालिका वर्ग में शुभी चैंपियन बनीं। उन्होंने फाइनल में सौंदर्या जायसवाल को 5-4 (7-5) से हराया। अंडर 10 वर्ग में बालकों का फाइनल विवान श्रीवास्तव ने जीता। उन्होंने कड़े मुकाबले में कृष्णा को 5-4 (10-8) से हराया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
