Sunday - 7 January 2024 - 9:02 AM

अयोध्या : भूमि पूजन आज, अयोध्या से लेकर अमरीका तक उल्लास

जुबिली स्पेशल डेस्क

राम नगरी अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए आज होने वाले भूमि पूजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे। वह सुबह 10.35 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, जबकि अयोध्या धाम में सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। वह वहां करीब 10 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे, जिसके बाद राम लला के दर्शन करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।

प्रधानमंत्री के साथ भूमि पूजन समारोह के मंच पर सिर्फ चार और लोग होंगे। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के नाम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत नक्षण में भूमि पूजन का मुहूर्त है। इस पूजन की तैयारियों के मद्देनजर पूरी राम नगरी छावनी में तब्दील है। सिक्योरिटी बेहद चाक-चौबंद हैं और पूरी नगरी दुल्हन जैसे सजी हुई है। मानों तीन महीने पहले वहां दिवाली जैसा माहौल हो। कई स्थानीय पुजारियों, संतों और महंतों ने पत्रकारों को बुधवार को बताया- यहां तो लग रहा है कि आज ही दिवाली है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।

राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ से मोहन भागवत के साथ-साथ भैय्या जी जोशी भी इस खास कार्यक्रम में मौजूद रहेगे।। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं।

यह पहला मौका होगा जब मोदी अयोध्या की धरती पर संबोधित करेंगे। जानकारी यह भी मिल रही है कि पीएम मोदी से पूर्व संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी संबोधित कर सकते हैं। पीएम इस दौर तीन घंटे राम की नगरी अयोध्या में रहेगा। हालांकि पीएम केवल राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़े : भूमि पूजन के लिए मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी

ये भी पढ़े : रूस में अगले महीने से होगा कोरोना वैक्सीन उत्पादन!

मोदी का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है

  • प्रधानमंत्री सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
  •  पीएम मोदी 10 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • यहां से 10 बजकर 40 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अयोध्या के साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे।
  • साढ़े 11 बजे के करीब पीएम मोदी अयोध्या में रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री का स्वागत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा किया जाएगा।
  • साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी अनुजा झा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे।
  • राम जन्मभूमि पर पहुंचने पर अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।
  • इसके बाद वह हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद पारिजात के वृक्ष का रोपण करेंगे।
  • इन सबके के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • पूजा का शुभ मुहूर्त 32 सेकंड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है।
  • इसी मुहूर्त के बीच प्रधानमंत्री चांदी की ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
  • इसके ठीक बाद मंच से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन होगा।
  • इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
  • भूमि पूजन के दौरान शिलापट का भी अनावरण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
  • साथ ही डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। 

उधर राम मंदिर भूमि पूजन के पहले पूजन स्थल पर पंचांग पूजन शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक गौरी गणेश के पूजन के साथ ही राम मंदिर के भूमि पूजन का तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद है और इस दौरान योगी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया है।

ये भी पढ़े: …तो इस वजह से मुलायम है काफी दुखी…

ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ जो शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस भूमि पूजन के लिए 136 संतों को निमंत्रण भेजा गया है।

भूमि पूजन में भाग लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद के नेता दिनेश चंद सहित हरिद्वार अखाड़ा के महंत पहले ही अयोध्या पहुंच गए है। चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में मेहमानों को कार्ड बंटने शुरू हो गए है। उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र पर सिक्योरिटी कोड लगा है। कार्ड पर जो कोड होगा उसी के आधार पर पुलिस प्रवेश देगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com