लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (3 विकेट) की अगुवाई में उपयोगी गेंदबाजी के सहारे अवीशा मेहता इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में असैसिन्स इलेवन को 32 रन से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए मैच में अवीशा मेहता इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज अमिताभ ने 38 गेंदों पर 4 चौके से 41 रन बनाए। अब्दुल रहमान ने 24, गगन मेहता ने 32 और धीरज सिंह ने 21 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 52 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।

असैसिन्स इलेवन से मुर्तजा हसन, कामरान व आमिर ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में असैसिन्स इलेवन की टीम 8 विकेट पर मात्र 169 रन ही बना सकी।
करुणेश उपाध्याय ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। अक्षय मिश्र ने 29, केनी ने 31 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अवीशा मेहता इलेवन से विनीत सिंह ने 3, शिव सिंह ने 2 जबकि अनिरुद्ध सिंह, अब्दुल रहमान ने 1-1 विकेट झटके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
