जुबिली स्पेशल डेस्क
मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान को लेकर उठे विवाद के बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अब माघ स्नान का मुद्दा पीछे छूट चुका है और अब बात असली हिंदू और नकली हिंदू की है।
शंकराचार्य ने सरकार के सामने नई शर्त रखते हुए मांग की कि गौमांस के निर्यात को तत्काल बंद किया जाए और 40 दिनों के भीतर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए। उन्होंने एलान किया कि अब वे दिल्ली नहीं, बल्कि लखनऊ में बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 और 11 मार्च को संत समाज के साथ लखनऊ जाएंगे और 11 मार्च को वहीं अगला निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 11 दिन तक संत समाज प्रयागराज में बैठा रहा और सरकार को पर्याप्त अवसर दिया गया, लेकिन न तो प्रशासन ने माफी मांगी और न ही अपनी गलती स्वीकारी। उल्टा, संतों को तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए। शंकराचार्य ने स्पष्ट किया कि अब माफी का समय समाप्त हो चुका है।
‘मुझसे प्रमाण मांगा, अब आपको भी देना होगा’
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि उनसे शंकराचार्य होने का प्रमाण मांगा गया था और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।
उन्होंने समय पर प्रमाण प्रस्तुत कर दिया, जिसे अब तक खारिज नहीं किया गया है। इससे साफ है कि उनका पक्ष सही था।
उन्होंने आगे कहा कि जब उनसे प्रमाण मांगा गया, तो अब सरकार और सत्ता में बैठे लोगों को भी अपना प्रमाण देना होगा।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हिंदू होने का प्रमाण सिर्फ भाषणों से नहीं, बल्कि गौ सेवा से मिलता है। गौ माता की रक्षा ही हिंदुत्व की पहली शर्त है।
40 दिन का अल्टीमेटम
शंकराचार्य ने तंज कसते हुए कहा कि गौ माता का मांस बेचकर रामराज्य बनाने की बातें की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गौमांस को भैंस का मांस बताकर निर्यात किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार को 40 दिनों का समय देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं किया गया, तो ऐसे लोगों को छद्म हिंदू माना जाएगा।
प्रयागराज में दोबारा स्नान के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वह विषय समाप्त हो चुका है। अब संघर्ष हिंदुत्व की असली पहचान को लेकर है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ओर से कई बातें सामने आईं, लेकिन वे खुलकर स्वीकार करने से पीछे हट गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
