स्पोट्र्स डेस्क
अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही 15 वीं अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के पहले चक्र में संदीप श्रीवास्तव ने प्रेम सिंह मेहता रेटिंग 1379 को अंत खेल में ड्रा करने पर मजबूर कर आधा अंक छीन लिया, अन्य सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपने अपने मैच जीतकर बढ़त बनाये हुए है।

पहले बोर्ड पर आरिफ अली ने संयम श्रीवास्तव को दुसरे बोर्ड पर पवन ने अलोक कुमार को तीसरे बोर्ड पर आशू वर्मा ने अविचल को चौथे बोर्ड पर के० के० खरे ने आयुष को पराजित किया।
 
 
आरिफ अली, पवन बाथम, आशू वर्मा, के० के० खरे, पुनीत गुरनानी, डेविड युंग, के० के० केसरवानी, अर्जुन सिंह और आर० एम० वर्मा सभी 1-1 अंको के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					