न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार की कड़ी कानून व्यवस्था के दावे दिन पर दिन फ़ैल होते नजर आ रहे हैं। पुलिस भी आये दिन बढ़ रहे अपराधों को रोकने में विफल हो रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र का है। यहां बदमाशों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी श्रीनाथ बाबा मठ के मठाधीश महंत कौशलेंद्र गिरी पर जानलेवा हमला कर दिया।
हालांकि, इस हमले में महंत कौशलेंद्र गिरी बाल-बाल बच गये। लेकिन मठ के पुजारी टुन्ना बाबा को हल्की चोटें भी आई हैं। इस अप्रत्याशित घटना में उनकी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। इसके बाद पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

वहीं, इस घटना को लेकर महंत के शिष्यों के साथ हिंदूवादी संगठनों में काफी आक्रोश भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि महंत अपने सहयोगियों के साथ बेसवान गांव एक निमंत्रण में जा रहे थे। इस बीच मुडेरा गांव के पावर हाउस के पास लगभग आधा दर्जन लोगों ने उनकी गाड़ी पर तबातोड़ पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान गाड़ी में सवार मठ के पुजारी टुन्ना बाबा चोटिल हो गए।
सहयोगियों ने किसी तरह महंत कौशलेंद्र गिरि को बचा लिया। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर बदमाशों की तलाश में लग गई है।
कार्यक्रम में गए बिना लौटे महंत
घटने को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। इसके बाद महंत ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और बिना कार्यक्रम में गए वापस अपने मठ रसड़ा लौट आए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिह पुलिस फोर्स के साथ मठ पहुंचे। जबकि थोड़ी देर बाद सीओ केपी सिह ने घटना की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दि है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

