Wednesday - 20 August 2025 - 12:08 PM

“ईमानदारी पर हमला? आतिशी बोलीं- BJP से आखिरी सांस तक लूंगी लड़ाई”

जुबिली न्यूज डेस्क 

गोवा: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा हुई गिरफ्तारी पार्टी के लिए बेहद कठिन समय था, लेकिन इस घटना ने बीजेपी के खिलाफ लड़ने का संकल्प और मजबूत किया।

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया मुश्किल दौर

मार्च 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उस दौर को याद करते हुए आतिशी ने कहा –“जब ईडी के अधिकारी केजरीवाल को ले गए, उस रात मैं घर लौटी तो बहुत भारी मन से लेटी थी। लगा सब खत्म हो गया, लेकिन तभी ठान लिया कि अब आखिरी सांस तक बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।”

‘हम सिर्फ पार्टी नहीं, परिवार हैं’

आतिशी ने कहा कि जब एक के बाद एक हमारे नेता जेल गए, तो यह सिर्फ उनकी गिरफ्तारी नहीं थी, बल्कि उनके परिवारों पर भी गहरा असर पड़ा। उन्होंने मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी।

‘अगर भ्रष्टाचार करना होता तो पुरानी नौकरी नहीं छोड़ते’

आप नेता ने कहा –“अगर अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार करना होता, तो वे आयकर आयुक्त की नौकरी नहीं छोड़ते। उन्होंने अपनी सेहत को जोखिम में डालकर सार्वजनिक जीवन को चुना।” आतिशी ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि आजकल कई आईआरएस अधिकारी स्वेच्छा से रिटायर हो रहे हैं क्योंकि उनके पास लंदन या पेरिस में होटल या संपत्तियां हैं।

ये भी पढ़ें-व्हाइट हाउस मीटिंग में हॉट माइक खुलासा: ट्रंप और इटली की PM मेलोनी की गॉसिप वायरल

‘केजरीवाल ने देश के लिए स्वास्थ्य तक की परवाह नहीं की’

गोवा में आप प्रभारी ने कहा कि केजरीवाल ने देश के लिए बहुत कुछ त्याग किया है, यहां तक कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य की भी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा –“अगर बीजेपी ऐसे ईमानदार व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा सकती है, तो मेरा फैसला है कि मैं आखिरी सांस तक बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगी।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com