- निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
जुबिली स्पेशल /स्पोर्ट्स डेस्क
वेस्टइंडीज के धाकड़ और तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सिर्फ 29 साल की उम्र में संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। उनके इस अचानक फैसले से क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ सभी हैरान और भावुक हैं।
वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज ने छोड़ा मैदान
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं।
उनका करियर बेहद प्रभावशाली रहा:
- 61 वनडे मैच – 1983 रन
- 106 टी20 इंटरनेशनल – 2275 रन
उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का चहेता बनाया।
नवंबर 2024 में जताई थी 100 और मैच खेलने की इच्छा
नवंबर 2024 में पूरन ने जब अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, तब उन्होंने कहा था कि वह “अभी और 100 मैच खेलने की क्षमता रखते हैं।” ऐसे में अब संन्यास की खबर ने उनके फैंस को गहरे झटके में डाल दिया है।

सोशल मीडिया पर भावुक विदाई संदेश
सोमवार को पूरन ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने लिखा—
“काफी सोच-विचार और आत्ममंथन के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह खेल, जिससे हम सब प्यार करते हैं, मुझे बहुत कुछ दे चुका है — खुशियां, उद्देश्य, यादगार पल और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका।“
उन्होंने मरून जर्सी पहनने, राष्ट्रगान में शामिल होने और कप्तान बनने को अपने जीवन का गौरव बताया।
फैंस और साथियों के लिए कहा धन्यवाद
“फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया… आपने मुश्किल वक्त में सहारा दिया और अच्छे पलों में जश्न मनाया।“
“परिवार, दोस्तों और टीममेट्स का साथ मेरे लिए बेहद अहम रहा।“
वेस्टइंडीज क्रिकेट से रहेगा अटूट रिश्ता
पूरन ने कहा कि भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका वेस्टइंडीज क्रिकेट से प्रेम कभी खत्म नहीं होगा।
“मैं टीम और इस क्षेत्र के लिए आगे भी कामयाबी और ताकत की कामना करता हूं।“
पूरन का यह फैसला कई युवाओं के लिए एक मिसाल भी है कि क्रिकेट से नाता सिर्फ मैदान पर ही नहीं होता, बल्कि भावना, समर्पण और सम्मान से भी जुड़ा होता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
