न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को उद्धव सरकार की दूसरी चुनौती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को विधानसभा स्पीकर का चुनाव होना है। ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन के समझौते के तहत विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस को देने पर सहमति बनी है। इनकी और से कांग्रेस के नाना पटोले को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं बीजेपी की ओर से किशन कथोरे मैदान में हैं।
शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में तमाम हंगामा के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली अग्निपरीक्षा पास की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। उद्धव सरकार को विश्वास मत के लिए न्यूनतम 145 वोट की जरुरत थी लेकिन उन्हें कुल 169 वोट मिले।
वहीं विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद उद्धव सरकार की आज दूसरी परीक्षा है। महाराष्ट्र में आज स्पीकर का चुनाव होना है। महाविकास अघाड़ी की तरफ से एनसीपी विधायक नाना पटोले स्पीकर पद के प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी ने किशन कथोरे को स्पीकर पद का प्रत्याशी बनाया है।
निर्विरोध होता है स्पीकर का चुनाव
इस बीच कांग्रेस नेता का कहना है कि भाजपा के पास लोकतंत्र में उम्मीदवार उतारने का अधिकार है। लेकिन महाराष्ट्र में यह परंपरा है कि स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होता है। हमें उम्मीद है कि यह परंपरा जारी रहेगी।’ पटोले और कथोरे, दोनों ही चौथी बार विधायक चुने गए हैं।
राज्यपाल सदन को कर सकते हैं संबोधित
विधानसभा स्पीकर का चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होगा। चुनाव के बाद शाम चार बजे राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे। ऐसे में महाराष्ट्र में बनी उद्धव सरकार को पूरा भरोसा है कि वो इस परीक्षा में पास होंगे।
होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
ऐसे में बताया जा रहा है कि स्पीकर के चुनाव के बाद अब उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भी नजर है। ऐसा दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है, जिसमें 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक उद्धव सरकार में सीएम समेत शिवसेना के कुल 16 मंत्री, एनसीपी के 15 मंत्री और कांग्रेस के 12 मंत्री शामिल हो सकते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

