- आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट
- यूपी के सानिध्य डी.द्विवेदी व अनुरुद्ध बालक एकल सेमीफाइनल में
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आशी शमसेरी ने आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय बिहार की परी के खिलाफ उलटफेर भरी जीत के साथ बालिका एकल की खिताबी होड़ में स्थान सुरक्षित किया।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालक एकल क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के हंस आनंद ने यूपी के चौथी वरीय मेहर एस खोसला को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-5 से हराकर उलटफेर किया।

बालिका एकल के पहले सेमीफाइनल में यूपी की आशी शमसेरी ने एक रोमांचक मुकाबले में शीर्ष वरीय बिहार की परी को 6-1, 7-5 से हराया। इस मैच में आशी ने शानदार फोरहैंड व बैकहैंड शॉट का नजारा पेश किया। इसके साथ ही आशी शमसेरी ने लगातार दूसरी उलटफेर भरी जीत दर्ज की।
इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने नेट पर दमदार खेल दिखाने के साथ बेहतरीन सर्विस के चलते तीन सेट तक चले मुकाबले में यूपी की आयरा के खिलाफ डबल टाईब्रेक में जीत दर्ज की। सिद्धि ने ये मैच 6-3,6-7(5), 7-6(5) से जीता।
बालक एकल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य डी.द्विवेदी ने पांचवीं वरीय यूपी के अनुज को टाईब्रेक में 6-2,7-2 (6) से हराया।
इस वर्ग के दूसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के हंस आनंद ने चौथी वरीय यूपी के मेहर एस.खोसला को 6-3, 4-6, 7-5 से हराया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के आदित्य ने यूपी के किंजलक को 6-1, 6-2 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय यूपी के अनुरुद्ध कुमार ने तब जीत दर्ज की जब प्रतिद्वंद्वी तीसरी वरीय यूपी के रोहिन राज ने 4-2 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया।
आज बालक युगल के भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें शीर्ष वरीय.अनुज और अनुरुद्ध ने अंश और अनुराग को 6-1, 7-5 से, अणर्व व श्रेयांश की जोड़ी ने अनय और हसन को 7-6, 6-4 से हराया। वहीं मेहर और कौस्तुभ ने उलटफेर करते हए दूसरी वरीय किंजलक व रिशांत को 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में सरोज और हर्ष की जोड़ी को अर्जुन और रोहिन के खिलाफ वाकओवर मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
