जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के बाद से लगने लगा था कि विराट कोहली की वन डे की कप्तानी भी जा सकती है। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है। दरअसल विराट कोहली अब केवल टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे जबकि रोहित शर्मा को भारत का नया वन डे कप्तान बनाया गया है।
ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने बुधवार की इसकी घोषणा की है। विराट कोहली ने टीम इंडिया की तरफ से 95 वनडे मैचों को भारत को 65 मैच में जीत दिलाई। वनडे टीम की कमान संभालने के बाद कोहली ने 21 शतकों समेत 5449 रन बनाए हैं। कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा है कि आज भी टीम के लीडर है।
रोहित शर्मा ने एक खेल पत्रकार से बातचीत में बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोहली जैसे क्वालिटी वाले बल्लेबाज की हमेशा टीम में जरूरत होती है। टी-20 में 50 से ऊपर का औसत शानदार और अविश्वसनीय है।

उन्होंने इस दौरान विराट की तारीफ करते हुए कहा की आज भी टीम के लीडर है।आप उस तरह के बल्लेबाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहते हैं। उनकी टीम के लिए उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।’

बता दे कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल के बाद टीम इंडिया की वनडे की कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित को 2023 वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी जबकि रोहित शर्मा को अब नया वन डे कप्तान नियुक्त किया गया है, दूसरी ओर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया गया है। यानी खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में उप-कप्तानी छिन गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
