सीतापुर,. दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में जारी यूपी फ्यूचर ग्रैंडमास्टर शतरंज श्रृंखला के पाँचवें दौर में इंटरनेशनल मास्टर आर्यन वार्ष्णेय ने अपने अपराजेय प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज की और प्रतियोगिता में एकल बढ़त हासिल कर ली।
शीर्ष बोर्ड पर कुशीनगर के रामानुज मिश्रा के खिलाफ आर्यन ने स्लाव डिफेन्स में खेलते हुए शुरुआती संतुलन को मध्य खेल में आक्रामक रणनीति में बदल दिया। उन्होंने सटीकता के साथ अपनी चालें चलीं और 49 चालों में प्रतिद्वंद्वी को मात दी।
वहीं दूसरे बोर्ड पर शिखर सिंह यादव और आर. के. गुप्ता के बीच स्कैंडिनेवियन डिफेन्स में खेला गया मुकाबला बराबरी की टक्कर वाला रहा। दोनों खिलाड़ियों ने रक्षात्मक शैली अपनाते हुए लगातार मोहरों की अदला-बदली की। 66 चालों के बाद जब कोई निर्णायक स्थिति नहीं बन सकी, तो खेल ड्रॉ घोषित कर दोनों को आधा-आधा अंक मिला।
पाँचवें दौर के बाद अंक तालिका:
-
आर्यन वार्ष्णेय – 5 अंक (अग्रणी)
-
वैभव मौर्य, आर. के. गुप्ता, अनिल बाजपेई – 4.5 अंक (संयुक्त द्वितीय स्थान)
प्रतियोगिता के अगले दौरों में आर्यन की लय को रोकने की चुनौती बाकी खिलाड़ियों के लिए प्रमुख होगी, जबकि संयुक्त द्वितीय स्थान पर मौजूद खिलाड़ी खिताबी दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए संघर्षरत हैं।