
जुबिली न्यूज़ डेस्क
थल सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय नियंत्रण रेखा पर स्थिति खराब हो सकती है, हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। बिपिन रावत का यह बयान तब आया है जब अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है।
सेना प्रमुख रावत ने हाल ही में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि वह भारत के खिलाफ किसी भी तरह का दुस्साहस न करे। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी प्रयास का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, उन्होंने कश्मीर घाटी में सेब व्यापारियों की हत्या का जिक्र भी किया था। उन्होंने कहा था कि पाक की तरफ से व्यवधानों के बावजूद भारतीय सशस्त्र बल सरकार के नजरिए के अनुरूप शांति और विकास स्थापित करने में सफल होंगे।
पिछले महीने लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 से लेकर अक्टूबर 2019 के बीच में सीमा पार से 950 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : जयपुर बम ब्लास्ट मामले में 4 आरोपी दोषी करार, एक बरी
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए नाराज है BJP के विधायक
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
