जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। जिस आवाज़ ने देशभर के करोड़ों दिलों को छुआ, टूटे दिलों को सहारा दिया और मोहब्बत को शब्दों में पिरोया उसी आवाज़ ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने गायकी से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। साल 2026 की शुरुआत में आई इस खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस को चौंका दिया है।
अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इतने वर्षों तक एक प्लेबैक सिंगर के रूप में मिले प्यार और समर्थन के लिए वह सभी श्रोताओं के आभारी हैं।
हालांकि, अब उन्होंने फैसला किया है कि आगे वह फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम स्वीकार नहीं करेंगे। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह सफर शानदार और यादगार रहा, लेकिन अब वह इसे यहीं विराम देना चाहते हैं।

हालांकि अरिजीत ने यह भी साफ किया कि उनका संगीत से नाता खत्म नहीं हो रहा है। उन्होंने लिखा कि वह हमेशा अच्छे संगीत के प्रशंसक रहेंगे और एक छोटे कलाकार के तौर पर खुद को सीखने और नयापन तलाशने की कोशिश करते रहेंगे। इसका संकेत है कि आगे वह इंडिपेंडेंट म्यूजिक या निजी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे सकते हैं।
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के गाने ‘मातृभूमि’ को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी गाना होगा, तो अरिजीत ने स्पष्ट किया कि कुछ पुराने कॉन्ट्रैक्ट्स अभी बाकी हैं, जिन्हें वह पूरा करेंगे। इसी वजह से इस साल उनके कुछ गाने रिलीज़ होने की संभावना है। उन्होंने यह भी दोहराया कि वह म्यूजिक बनाना नहीं छोड़ रहे, सिर्फ फिल्मी प्लेबैक से दूरी बना रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
