Saturday - 20 December 2025 - 8:41 PM

अनुरुद्ध व अनुज का दबदबा, अंडर-18 में होगी खिताबी टक्कर

  • 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ। अनुरुद्ध व अनुज ने 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की छाप छोड़ते हुए अपना दबदबा बनाया।

एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में अनुज व अनुरुद्ध ने अंडर-18 बालक एकल में फाइनल में प्रवेश करते हुए खिताबी भिड़ंत तय की। दूसरी ओर इन दोनों खिलाड़ियों ने पुरुष एकल व युगल वर्ग में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया।

अंडर-18 बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में अनुरुद्ध ने अंश सक्सेना को 7-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में अनुज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में ध्रुव सिंह को 7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में सौरभ, अनुरुद्ध, अनुज व ओम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सौरभ सिंह ने कड़े मुकाबले में शोभित टंडन को 7-5 से शिकस्त दी। अनुरुद्ध ने मनीष को 7-3 से हराया, जबकि अनुज ने एकतरफा मुकाबले में ऋषि को 7-2 से मात दी। वहीं ओम ने मनु को 7-4 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई।

पुरुष युगल के पहले क्वार्टर फाइनल में अनुज और अनुरुद्ध की जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाते हुए अर्णव व प्रणव को 7-4 से पराजित किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में ओम व वरुण की जोड़ी ने आनंद प्रकाश एवं अर्णव श्रीवास्तव की जोड़ी को 7-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com