जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर दी हैं. पार्टी ने अब तक कुल 267 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब पार्टी की तीसरी लिस्ट का इंतजार है. माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशियों की तीसरी सूची 17 या 18 मार्च को जारी कर सकती है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी तीसरी लिस्ट में कुछ और मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है. ऐसे में सूची में पहले और दूसरे लिस्ट की तुलना में विवादों से दूर रहने वालों नेताओं की संख्या ज्यादा हो सकती है. माना जा रहा है कि तीसरी लिस्ट से एक दर्जन से अधिक मौजूदा सांसद बाहर हो जाएंगे. इससे पहले बीजेपी ने पहली और दूसरी लिस्ट में भी कई मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया.
 कई बड़े नेताओं के नाम पर होगा फैसला
बची हुई जिन 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची आनी बाकी है उन सीटों में पार्टी के बड़े नेता रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-आचार संहिता से पहले UP में 6 IAS के ट्रांसफर
वरुण गांधी अटकी सांसें
बरेली लोकसभा सीट से सांसद संतोष गंगवार की लगातार दसवीं बार उम्मीदवारी पेश करना चाहते हैं, जबकि बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य की टिकट हासिल करने में लगी हैं. पीलीभीत सांसद वरुण गांधी भी टिकट पाने की कतार में लगे हैं. हालांकि, तीनों नेताओं की सांसे अटकी हुई हैं.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					