जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की पुष्टि के बाद मंत्री ने खुद को घर में पृथक करने की जानकारी दी है।
मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है।’
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ”मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वंय को पृथक कर लें एवं अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें।” गौरतलब है कि अब तक प्रदेश सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री कोविड 19 संक्रमित हो चुके है। इनमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मृत्यु भी हो चुकी है।
2-मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आयें हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जाँच करा लें।1/2
— Jai Kumar Singh Jaiki (@jksjaiki) September 11, 2020
अब तक ये मंत्री कोरोना संक्रमण का हुए शिकार
जय कुमार सिंह जैकी समेत योगी सरकार के अब तक कुल 15 मंत्री कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, मंत्री मोहसिन रजा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी और सिद्धार्थनाथ सिंह शामिल हैं।
जबकि कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद कौशल किशोर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना से संक्रमित पाई जा चुकी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
