जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम जल्द की अपनी कुर्सी संभालने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो अपनी टीम तैयार करने में जुटे हुए है।
इसी क्रम में ट्रंम की टीम में एक और भारतवंशी की एंट्री हो गई है और इस सूची में नया नाम है हरमीत के ढिल्लों का है। जिनको ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी हरमीत के ढिल्लों को न्याय विभाग में सहायक अटॉर्नी जनरल की जिम्मेदारी सौंपी है और ट्रंप ने इसकी खुद घोषणा की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। ट्रंप ने कहा, अपने पूरे करियर के दौरान हरमीत नागरिक स्वतंत्रताओं की रक्षा के लिए खड़ी रही हैं।

हरमीत अमेरिका की टॉप वकीलों में से एक हैं। वह डार्टमाउथ कॉलेज और वर्जीनिया यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से स्नातक हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हरमीत सिख समुदाय की एक सम्मानित सदस्य हैं। न्याय विभाग में हरमीत हमारे संवैधानिक अधिकारों की अथक रक्षक होंगी और हमारे नागरिक अधिकारों और चुनाव कानूनों को निष्पक्ष और दृढ़ता से लागू करेंगी।
बता दे कि अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद। आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे।
देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा। हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला। अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं। जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
