जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उन्नाव में एक और गैंगरेप मामला तूल पकड़ चुका है। मामला ये भी माखी थाना का है, लेकिन इस मामले को पुलिस रंजिसन मुकदमा करार दे रही है।
जबकि आज उस समय हड़कंप मच गया जब रेप पीड़िता ने डीएम कार्यालय में कैरोसिन छिड़क आग लगने का प्रयास किया। हालांकि घटना के समय मौजूद पुलिस ने जबरन माचिस और कैरोसिन का डिब्बा छीन लिया।
ये भी पढ़े: OMG यहां भी हो सकता है घोटाला, उड़ गए करोड़ों!

उन्नाव के डीएम ऑफिस में माखी थाना में हुई एक और गैंगरेप की पीड़िता ने आखिर वहीं रास्ता अपनाया जिसमें विधायक कांड की पीड़ित ने विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। हालांकि मामला गंभीर था।
ये भी पढ़े: जनगणना के प्री टेस्ट में ये हुए ‘जीरो बटा सन्नाटा’
कैरोसिन डालने के माचिस लगते समय ही पुलिस ने पकड़ लिया और डीएम के सामने पेश किया। वहीं इस पूरे मामले में आत्मदाह के प्रयास के तुरंत बाद सीओ सफीपुर ने अपना बयान दिया कि इस घटना में पहले ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, लेकिन पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच की है और पाया कि पुरानी रंजिश भी एक मुकदमें का कारण हो सकता है।
ये भी पढ़े: फर्जी IPS देता था नौकरी का झांसा और करता था ठगी, हो गया अरेस्ट

थाना माखी में धारा 376 के अंतर्गत एक मुकदमा लिखा गया था, जिसमें जिसमें तीन अभियुक्त हैं। एक अभियुक्त की गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है और शेष 2 दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
