Sunday - 7 January 2024 - 2:06 AM

प्रेमिका से मिलने गया था युवक, भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. सीएम योगी के शहर गोरखपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में उसके घर पहुंचे युवक को लड़की के पिता और मोहल्ले के लोगों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. लड़की के घर वालों ने पुलिस से कहा कि उन्होंने तो युवक को चोर समझकर पकड़ लिया था. शोर सुनकर पूरा मोहल्ला जमा हो गया तो उसकी पिटाई कुछ ज्यादा हो गई. लड़की के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उधर मृतक की माँ ने पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठाये हैं.

गोरखपुर के रामगढ़ताल के गायघाट इलाके में रहने वाले परशुराम यादव के घर में रात के समय अमर सिंह गौतम पहुंचा था. अमर की पंक्चर बनाने की दुकान है. उसका परशुराम यादव की बेटी से प्रेम सम्बन्ध था. परशुराम और अमर सिंह के बीच आमना-सामना होने पर कहासुनी होने लगी. शोर मचा तो मोहल्ला जमा हो गया. परशुराम ने लोगों को बताया कि यह चोर हमारे घर में घुसते हुए पकड़ा गया है. इसके बाद तो सभी ने उस पर हाथ साफ़ किये.

भीड़ के हाथों बुरी तरह से मार खा रहा अमर सिंह गौतम रहम की भीख मांगता रहा मगर जिसके हाथ जो लगा, उसी से उसे पीटता रहा. पुलिस को खबर लगी तो मौके पर जाकर उसे छुड़ाया, लेकिन तब तक वह बेसुध हो चुका था. गंभीर दशा में पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई जहाँ कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को साबित किया “बेचारा”

यह भी पढ़ें : 15 अगस्त को 300 NSG कमांडो के घेरे में रहेगा लाल किला

यह भी पढ़ें : अब हवाई सफ़र पर भी पड़ेगी महंगाई की मार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए

अमर सिंह गौतम की मौत के बाद उसके घर वाले भी अस्पताल पहुँच गए और अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस भी सक्रिय हुई. युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परशुराम यादव को हिरासत में ले लिया गया.

अमर सिंह गौतम की माँ दुलारी देवी ने बताया कि उसके बेटे को लोगों से छुड़ाकर पुलिस थाने ले गई थी. वहां उसके साथ क्या हुआ यह नहीं पता लेकिन जब थाने से पुलिसकर्मी उसे ऑटो से लेकर आये तो वह ज़मीन पर खड़ा नहीं हो पाया था. उसे जैसे ही उतारा गया वह ज़मीन पर गिर पड़ा. पुलिसकर्मियों ने बताया कि थाने पर नहलाने के दौरान वह बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.एसएसपी डॉ. विपिन टाडा का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जायेगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com