जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल उन्होंने कांग्रेस से किनारा करते हुए इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उन्होंने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया और फिर कुछ ही देर में बीजेपी भी ज्वाइन कर ली।
उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद कहा है। इससे पहले उनके बीजेपी जाने के लिए अटकले लग रही थी और आज सच भी हो गई।

उन्होंने बीजेपी में शामिल होने में देर नहीं की और सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री PM मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं। आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’
इसके बाद नवीन जिंदल ने रविवार शाम नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में अचानक से पहुंच गए और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कहा कि, ‘आज मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है और मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि बीजेपी के साथ जुडक़र देश हित में योगदान दे सकूं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना दिखाया है, उसे भी पूरा करने में योगदान दे सकूं। इसके लायक उन्होंने मुझे समझा, मुझे मौका दिया इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व आभारी हूं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने देश की सेवा कर सकूं। ‘
बता दें कि लोकसभा चुनाव करीब है और कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा झटका है। इससे पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं और बीजेपी का दामन थाम लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
