अमेरिका से प्रत्यर्पित होने के बाद एनआईए ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को हिरासत में पूछताछ के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।
जुबिली स्पेशल डेस्क
पटियाला हाउस, नई दिल्ली. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। एनआईए की टीम ने अनमोल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया और 15 दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड मंजूर की। सुनवाई इन‑कैमरा यानी अदालत के बंद कक्ष में हुई।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने कोर्ट को बताया कि अनमोल बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ करना बेहद जरूरी है। एनआईए के पास ऐसे सबूत हैं जो दर्शाते हैं कि अनमोल का सीधा संबंध 15 से अधिक हत्याकांड और 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और हिंसा की घटनाओं से है। इसके अलावा, उसके पास दो-दो फर्जी पासपोर्ट होने का मामला भी दर्ज है।

एनआईए रिमांड शीट में दर्ज आरोप
एनआईए के अनुसार, हिरासत में पूछताछ से पता चलेगा कि इन घटनाओं में उसके साथी, गुर्गे और आका कौन हैं, फाइनेंस कैसे आता था और कई गुप्त मामले सामने आएंगे।
अनमोल 2022 से फरार था और अमेरिका में छिपा हुआ था। वह मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का का निवासी है और उसका असली नाम अनमोल उर्फ़ भानू है। पिता का नाम लविंद्र कुमार है। अमेरिका जाने में उसने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था, जो फरीदाबाद के पते पर दर्ज था।
कई हाई‑प्रोफाइल मामलों में आरोपी
अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आरोपी है। 29 मई 2022 को मनसा में मूसेवाला की हत्या हुई थी, जिसका जिम्मा अनमोल और गोल्डी ने सोशल मीडिया पर लिया था।
इसके अलावा, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या भी अनमोल की साजिश के तहत हुई थी। इसी साल अप्रैल में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में भी अनमोल का नाम सामने आया था। फायरिंग के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह हमला अनमोल के इशारे पर किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
