लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अनिल लाल (32 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से टीडीसी ने आठवीं नीलम देवी कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आर एंड एस क्रिकेट क्लब को 56 रन से हराया।

मात्र छाया ग्राउंड पर टीडीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। माइक ने 40, अजीम रहमान ने 38, अनिल लाल ने 32, सोनू स्वरुप ने 25 व दीपक गुप्ता ने 16 रन का योगदान किया।
आर एंड एस क्रिकेट क्लब से बलराम गुप्ता व अमिताभ सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में आर एंड एस क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 126 रन ही बना सका। डा.रोहित भदौरिया ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन बनाए।
वहीं राजेंद्र पवार ने 29, संजीव ने 17 व अमिताभ सिंह ने 15 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीडीसी से सुमित गुप्ता, राजेंद्र कुमार, अनिल लाल को 2 विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
