Friday - 12 December 2025 - 8:21 AM

आंध्र प्रदेश बस हादसा: चित्तूर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 9 की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। तीर्थयात्रियों से भरी एक निजी बस देर रात गहरी खाई में गिर गई, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर भी मौजूद थे। पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेज चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कहां और कैसे हुआ हादसा?

दुर्घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात अल्लूरी सीताराम राजू जिले के चिंतुरु–मारेदुमिल्ली घाट रोड पर तुलसीपाका के पास हुई। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि तेज मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस नौवें माइलस्टोन के पास सुरक्षा दीवार से टकराई और खाई में जा गिरी।

सभी यात्री एक प्राइवेट बस से तीर्थयात्रा पर निकले थे। भद्राचलम घूमने के बाद वे अन्नावरम जा रहे थे। पहाड़ी इलाका होने और मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण घटना की सूचना अधिकारियों तक देर से पहुंची।

  रेस्क्यू जारी, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

अधिकारियों ने अब तक 9 शव बरामद कर लिए हैं। कई घायलों को चिंतूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन का मानना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

सीएम  ने जताया दुख

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा “चिंतूर के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोग सदमे में हैं। यह बेहद दुखद है कि कई यात्रियों की जान चली गई। मैंने अधिकारियों से बात की है और पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।”अगर चाहें तो मैं इसका शॉर्ट हेडलाइन, वीडियो स्क्रिप्ट, हैशटैग, थंबनेल टेक्स्ट या संक्षिप्त संस्करण भी तैयार कर सकता हूँ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com