लखनऊ के पैडल यात्री ग्रुप ने 200 और 100 किमी ब्रेविट रेस कराई गई थी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ के पैडल यात्री ग्रुप ने गत दिनो में 200 और 100 किमी की ब्रेविट रेस में हिस्सा लिया और ये लखनऊ से शुरू हुई और सुल्तानपुर जाकर वहां से वापस आई। रेस में आनंद किशोर पाण्डेय ने पूरा किया। आनंद किशोर पांडे ने बताया कि रैंडेन्योरिंग में, सवार हर कुछ दसियों किलोमीटर पूर्व निर्धारित “नियंत्रण” (चौकियों) से गुजरते हैं। डॉ. अनन्देशवेर पाण्डेय सचिव , (उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ ) ने 200 किमी रेस व सुपर रैंडनूर टाइटल जीतने पर आनंद किशोर पांडेय को सम्मानित किया ।

इसमें 100 किमी की दूरी 7.5 घंटे, 150 किमी की दूरी 10.5 घंटे में और 200 किमी दूरी 13.5 घंटे में पूरी करनी होती है.उन्होंने कहा कि सुपर रैंडनूर टाइटल उस राइडर को मिलता है जो एक ही वर्ष में ब्रेविट (200, 300, 400, और 600 केएम) की एक श्रृंखला पूरी करता है. इस उपाधि को धारण करने वालों के लिए एक पदक भी उपलब्ध कराया जाता है।यह इवेंट एसीपी (ऑडैक्स क्लब पेरिसियन) फ्रांस से संबंधित है और सवारों के लिए पदक फ्रांस से आते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
