न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कश्मीरी छात्रों के मिलने पर उहापोह की स्थित बनी हुई थी, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने योगी के बुलावे पर जाने से साफ इनकार कर दिया है।

हालांकि बुधवार को ऐसी बात सामने निकलकर आई थी कि कश्मीरी छात्र मिलने के लिए राजी हो गए हैं। वहीं, एएमयू के कैंटीन में एकत्रित हुए छात्रों ने योगी के बुलावे पर मिलने जाने की संभावना पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि एएमयू में पढ़ने वाला जम्मू कश्मीर का कोई भी छात्र योगी से मिलने नहीं जाएगा।
जम्मू-कश्मीर छात्र नेता मुबाशिर हसन ने कहा, “योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर के छात्रों को मिलने के लिए इसलिए बुला रहे हैं कि वह अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बारे में छात्रों को बताना चाहते हैं, लेकिन छात्र इसके फायदे और नुकसान के बारे में पहले से ही जानते हैं।
हसन ने कहा कि इस संबंध में योगी से मिलने का कोई फायदा नहीं है। अगर इस बारे में बात करनी है तो देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर के छात्रों को वार्ता के लिए निमंत्रण भेजें। तब जाकर जम्मू-कश्मीर के छात्र उनसे वार्ता कर कश्मीरियों की परेशानी और अनुच्छेद- 370 हटाए जाने के बारे में अपना पक्ष रखेंगे।
बताते चले कि पिछले कई दिनों से एएमयू में कश्मीरी छात्र अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 40 कश्मीरी छात्रों को बातचीत के लिए लखनऊ बुलाया था। इन छात्रों से सीएम योगी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर संवाद कार्यक्रम होने वाला था।
ये कार्यक्रम 28 सितंबर को सुबह 11.30 बजे सीएम हाउस में होना था। इस दौरान सीएम सीएम अनुच्छेद-370 और उसके असर से जुड़ी गलत धारणाओं को लेकर छात्रों से चर्चा करते।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					