जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ पुलिस ने कल अचानक पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के साथ लगी सुरक्षा वापस ले ली गई है। बता दें कि मुलायम सिंह की धमकी के बाद अमिताभ ने भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की थी।
गृह मंत्रालय ने 09 दिसंबर 2016 को राज्य सरकार को भेजे पत्र में कहा था कि अमिताभ और उनके परिवार की सुरक्षा के संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ आकलन किया गया। इसमें पाया गया कि अमिताभ और उनके परिवार को उनके द्वारा प्रभावित कई राजेताओं, नौकरशाहों तथा अन्य ताकतवर लोगों से सीधा खतरा है। केंद्र सरकार ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे।


इस निर्देश के पालन में अमिताभ को दिसंबर 2016 में सरकारी सुरक्षा दी गयी थी, जो तब से उनके साथ बनी हुई थी। आज उनके साथ तैनात सुरक्षाकर्मी हरिकेश बहादुर सिंह ने उन्हें लिखित सूचना दी कि कल रात उन्हें पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशों पर तत्काल अपना असलहा पुलिस लाइन में जमा करते हुए अमिताभ की ड्यूटी से वापस आने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद अब वे उनकी सुरक्षा ड्यूटी में उपलब्ध नहीं रहेंगे। अमिताभ ने स्थिति पहले से भी विकट बताते हुए इसे बदले की कार्यवाही बताया।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					