Thursday - 6 November 2025 - 2:35 PM

 बेतिया में अमित शाह का हमला, कहा, 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ…

जुबिली न्यूज डेस्क 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के बेतिया में आयोजित एनडीए की जनसभा में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि 14 नवंबर की मतगणना के दिन सुबह 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा

शाह ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान वाल्मीकि की तपोभूमि का उल्लेख करते हुए की और जनता से अपील की कि बिहार को फिर से “जंगलराज” में जाने से रोकने के लिए ‘कमलछाप’ पर बटन दबाएं

अमित शाह बोले — “बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय”

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 14 नवंबर को मजबूत सरकार बनाएगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को पहले अंग्रेजों, कांग्रेस और लालू एंड कंपनी ने रोका था, लेकिन मोदी जी ने वहां भव्य मंदिर बनवाया।”

शाह ने यह भी बताया कि बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। उन्होंने ऐलान किया —“जिस दिन सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बन जाएगा, उसी दिन अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।”

 घुसपैठियों के मुद्दे पर बोले शाह — “एक-एक को बाहर निकालेंगे”

सभा के दौरान अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए कहा —“क्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना चाहिए या नहीं?”

भीड़ से सहमति मिलने पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा —“राहुल बाबा ने चार महीने पहले घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली थी। चाहे वे कितनी भी यात्राएं निकाल लें, लेकिन हम एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालकर रहेंगे।”उन्होंने सवाल उठाया,“क्या कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया तय करेगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?”

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव फेज-1 में हंगामा: गौरा बौराम में फर्जी वोटिंग पर एक्शन, महुआ में EVM का फोटो लेने वाला वोटर गिरफ्तार

 शाह ने ठगबंधन पर बोला हमला

गृहमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर गलती से “ठगबंधन की सरकार” बन गई तो चंपारण की भूमि “चंबल” बन जाएगी और बिहार फिर जंगलराज के दौर में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल एनडीए सरकार ही बिहार में स्थिरता और विकास की गारंटी दे सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com