जुबिली न्यूज डेस्क
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में अटकलों का बाज़ार गरम हो गया है.

ये दावा कि जा रहा है कि अमित जोगी अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर सकते हैं. हालांकि अमित जोगी ने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 2016 में एक उपचुनाव के बाद विपक्षी पार्टियों से तालमेल का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अमित जोगी को पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया था.
उनके पिता और राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को भी कांग्रेस ने नोटिस थमा दिया था. इसके बाद 21 जून 2016 को अजीत जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के नाम से अपनी पार्टी बना ली थी.
2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ समझौता कर विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन अपनी परंपरागत सीट मरवाही से अजीत जोगी और कोटा विधानसभा से उनकी पत्नी रेणु जोगी के अलावा पार्टी के केवल तीन अन्य उम्मीदवार ही विधानसभा पहुंच पाये.
ये भी पढ़ें-नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, लालू पत्नी-बेटी समेत एक और नाम शामिल
पार्टी 90 में से केवल 5 सीटें हासिल कर हाशिए पर आ गई. 29 मई 2020 को 74 साल के अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी धीरे-धीरे बिखरती चली गई और रेणु जोगी को छोड़ कर कोई भी विधायक पार्टी में नहीं रह गया. ताज़ा विधानसभा चुनाव में तो पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
