
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की बेटी इरा खान ट्रोल हुई है। पिछले कुछ दिनों से इरा खान अपने ब्वॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ फोटो और वीडियो शेयर के चलते चर्चा में आई है। अब एक वीडियो के चलते इरा ट्रोल हो रही है।
https://www.instagram.com/p/BzNpUXWgOcz/?utm_source=ig_embed
दरअसल, इरा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में दोनों रोमांटिक मूड में नजर आए और डांस करते हुए नजर आ रहे थे। ये बात कुछ लोगो को पसंद नहीं आई फिर क्या था। इरा की इस वीडियो को देखकर अपनी अपनी राय देना शुरू कर दी।

एक यूजर ने लिखा- ‘शर्म के मारे डूब मरो, बाप का नाम बदनाम किया।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘आज कोई लव जेहाद के बारे में बात करेगा?’
एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारी जैसी लड़कियां इंतजार नहीं कर सकती कि तुम्हारे पेरेंट्स शादी करवा दें। तुम्हें ब्वॉयफ्रेंड चाहिए और फिर तुम ब्रेकअप कर लोगी। अगर शादी कर भी ली तो कुछ साल बाद ही तलाक। इस तरह की चीजें कर तुम अपनी जिंदगी तो बर्बाद कर ही रही हो साथ ही अपने मां-बाप का नाम भी डुबो रही हो।’

वीडियो में इरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। दोनों अपने दोस्तों के साथ हैं जहां ये कपल बाहों में बाहें डाले डांस कर रहा है। इस दौरान इरा खान अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। कैमरे की ओर देखते हुए इरा आखिर में मिशाल को गले लगा लेती हैं।
कहीं ये बीजेपी का चुनावी पैत्रा तो नहीं !
22 साल की इरा अभी पढ़ाई कर रही हैं। इरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। माना जा रहा है कि वो जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। इरा के बारे में पिता आमिर खान ने बताया था कि उनका इंट्रेस्ट फिल्म मेकिंग में है। इरा अक्सर अपने पिता आमिर के साथ भी वक्त बिताती दिखती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
