जुबिली स्पेशल डेस्क
काठमांडू/नई दिल्ली।नेपाल के पाल क्षेत्र में चल रहे Gen-Z विरोध प्रदर्शनों के बीच एक भारतीय महिला का वीडियो सामने आया है। वीडियो में उपासना गिल नाम की महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय दूतावास से मदद की अपील करती दिख रही हैं।
उपासना गिल ने दावा किया कि जिस होटल में वह ठहरी थीं, प्रदर्शनकारियों ने उसमें आग लगा दी। उस वक्त वह पास के एक स्पा में थीं और लौटते समय लाठी-डंडे लिए भीड़ उनके पीछे दौड़ पड़ी। उन्होंने कहा, “मैं बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भाग पाई। मेरे कमरे का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। यहां हालात बेहद खराब हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि वह नेपाल के पोखरा में एक वॉलीबॉल लीग की मेज़बानी के लिए पहुंची थीं। लेकिन फिलहाल उनके साथ कई अन्य लोग भी फंसे हुए हैं। उपासना का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को यह परवाह नहीं है कि सामने पर्यटक हैं या स्थानीय लोग, वे हर जगह आगजनी और हिंसा फैला रहे हैं।
वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की–“कृपया यह संदेश भारतीय दूतावास तक पहुंचा दें। हम सब यहां फंसे हैं और हमें तत्काल मदद की जरूरत है।”
विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी
इस घटना के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीय नागरिक स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करें और किसी भी सहायता के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप कॉल सहित)
- +977-9808602881
- +977-9810326134
मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षा और मदद के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
View this post on Instagram