जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहां देश में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से ही देश में माहौल गर्म है और पाकिस्तान लगातार ड्रोन और रॉकेट हमलों की कोशिश कर रहा है, जिन्हें भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
इस बीच अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स ने नेटिजंस का ध्यान खींचा है। बिग बी ने 22 अप्रैल के बाद से अब तक लगातार 19 ट्वीट्स किए हैं, लेकिन इनमें किसी भी ट्वीट में कोई संदेश नहीं लिखा गया। उन्होंने सिर्फ ट्वीट नंबर शेयर किया, जैसे – 23 अप्रैल को ‘T 5356’, और ये सिलसिला आज तक ‘T 5374’ तक जारी रहा है।
नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं: सवाल और सुझाव
अमिताभ बच्चन के इन ट्वीट्स को मिलियंस में व्यूज मिल रहे हैं। आज के ट्वीट ‘T 5356’ को ही 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ लोग बिना किसी मैसेज के लगातार ट्वीट करने की वजह पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सर, क्या आपका अकाउंट हैक हो चुका है?” वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “अभिषेक भैया से नम्र निवेदन है कि इनके हाथों से फोन ले कर इन्हें क्वारंटाइन कर दिया जाए।”
कुछ नेटिजंस ने बिग बी से आग्रह किया कि वे मौजूदा हालात पर अपनी राय रखें। एक यूजर ने लिखा, “सर इंडिया आतंकवाद के खिलाफ जंग में है और इंडियन फोर्सेज बहादुरी से जवाब दे रही हैं। आपकी पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है, आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चुप रहने के बजाय पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए कर सकते हैं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी फिल्मों और टीवी शोज़ में काफी एक्टिव हैं। वो हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टैयन’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898’ में नजर आए थे। अब वे जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ टीवी पर लौटने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।
हालात गंभीर हैं और जनता देश के हालात पर अपने पसंदीदा सितारों की राय और समर्थन भी देखना चाहती है। ऐसे में अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स पर निगाहें बनी हुई हैं कि वे आगे क्या कहते हैं।