जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। ऑपरेशन सिंदूर के चलते जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवाएं बंद हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली से जम्मू और उधमपुर के बीच 3 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे का मकसद इस मुश्किल हालात में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देना है।
ये हैं स्पेशल ट्रेनों के डिटेल्स:
पहली ट्रेन:
-
रूट: जम्मू से दिल्ली
-
समय: सुबह 10:45 बजे प्रस्थान
-
कोच: 12 अनारक्षित + 12 आरक्षित डिब्बे
दूसरी ट्रेन:
-
रूट: उधमपुर से दिल्ली
-
समय: दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान
-
कोच: वंदे भारत रैक (20 डिब्बे)
तीसरी ट्रेन:
-
रूट: जम्मू से दिल्ली
-
समय: शाम 7 बजे प्रस्थान
-
कोच: 22 एलएचबी आरक्षित डिब्बे
रेलवे ने साफ किया है कि ये ट्रेनें मौजूदा हालात को देखते हुए अस्थायी रूप से चलाई जाएंगी और जरूरत पड़ने पर आगे भी इनका संचालन जारी रखा जाएगा।
क्यों बंद हैं जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवाएं?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर हमलों की नाकाम कोशिशें कर रहा है। हाल ही में जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश भी की गई थी। सुरक्षा कारणों से सरकार ने बॉर्डर इलाकों में हवाई सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके अलावा कई संवेदनशील इलाकों में स्कूल भी बंद किए गए हैं।
भारत-पाक तनाव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हैं। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ढेर हुए। इसके बाद से पाकिस्तान बदले की फिराक में है लेकिन भारतीय सेना हर हमले को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, मुंबई में पुलिस हुई अलर्ट
यदि आप जम्मू-कश्मीर की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे द्वारा जारी किए गए अपडेट्स और टाइम टेबल को चेक करना न भूलें ताकि सफर के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।