जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश करने के बाद विपक्षी दलों का इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष बजट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ रहा है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसे आत्मनिर्भर व मजबूत भारत का निर्माण करेगा जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर को राह दिखाएगा।
ये भी पढ़े: किसानों की राह में कांटे नहीं कीलें
ये भी पढ़े: राम मंदिर के लिये ठेले खोमचे वालों ने दिया खुलकर दान

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल और यूपी में AIIMS खोलने की तैयारी
ये भी पढ़े: कोरोना का असर दिखा खेल बजट पर
डॉ. शर्मा ने कहा कि यह गरीब, महिला, किसान व नौजवान सहित समाज के हर वर्ग का बजट है, इसमें समावेशी विकास की बात की गई है। एक बयान में डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सदैव कटिबद्ध रहे हैं, केन्द्र सरकार के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधान, इसकी झलक देती हैं।
उन्होंने कहा कि इस कड़ी में शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए 15000 स्कूलों को आदर्श स्कूलों के रूप में विकसित करने का संकल्प किया गया है, साथ ही 100 नए सैनिक स्कूलों का निर्माण भी शिक्षा क्रान्ति ही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा आयोग का गठन एक क्रान्तिकारी कदम है जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं में बेहतर तालमेल के साथ ही गुणवत्ता विकास में सहायक होगा, यह उच्च शिक्षा को नई दिशा प्रदान करेगा।
डॉ.शर्मा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य स्कूलों की स्थापना सभी को शिक्षा की दिशा में कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरी के लिए नई योजना की घोषणा स्वस्थ भारत का निर्माण करेगी।
ये भी पढ़े: शराब के शौकीनों को बजट से मिली निराशा क्योंकि…
ये भी पढ़े: लोगों को भा रही खादी, इतने करोड़ के उत्पादों की हुई बिक्री
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
