जुबिली न्यूज डेस्क
हमास और इजराइल जंग के बीच अमेरिका ने एक बड़ा एलान किया है. अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक ट्वीट में कहा, “आज अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं.”

संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध ईरान पर बुधवार को समाप्त हो गया था, जिसके मद्देनजर अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की. कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वो संवेदनशील तकनीक ईरान को न बेचें. अमेरिका ने ऐसे समय में इस प्रतिबंध की घोषणा की है जब इसराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है.
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हमास के इसराइल पर हमले में अब तक ईरान की भूमिका के सबूत तो नहीं मिले हैं लेकिन उनका कहना है कि ईरान लंबे समय से हमास को सहायता पहुंचाता रहा है.
ये भी पढ़ें-High Courts में 17 नए जजों की नियुक्ति, 16 का ट्रांसफर
अमेरिका और उसके सहयोगियों को इस बात की आशंका है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद ईरान के लिए मिसाइल बनाना और मिसाइल तथा ड्रोन तकनीक का निर्यात करना आसान हो जाएगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
