जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी से डरी हुई दुनिया के लिए राहत देने वाली एक बड़ी खबर सामने आयी है. अमेरिका की दवा कम्पनी Pfizer ने कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा किया है. कम्पनी का दावा है कि क्लीनिकल ट्रायल में यह वैक्सीन 90 फीसदी कारगर साबित हुई है.

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को दुश्वारी में डाल रखा है. सबसे ज्यादा यह महामारी अमेरिका में ही फैली. बड़ी खबर यह है कि अमेरिकी कम्पनी ने ही कोरोना को मात देने वाली वैक्सीन तैयार कर ली. कम्पनी ने भरोसा दिलाया है कि इस महीने के आखीर तक वैक्सीन को बेचने की मंजूरी मिल जायेगी.
Pfizer ने जर्मन की दवा कम्पनी BioNTech के साथ मिलकर यह दवा तैयार की है. वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है. 90 फीसदी मरीजों में इसका ट्रायल सकारात्मक रहा.
STOCK MARKET UP BIG, VACCINE COMING SOON. REPORT 90% EFFECTIVE. SUCH GREAT NEWS!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 9, 2020
यह वैक्सीन बहुत जल्द कोरोना के मरीजों तक पहुंचेगी इसका भरोसा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आज शाम किये गए खुशी भरे ट्वीट से हो जाता है.न इस ट्वीट में ट्रम्प ने इस वैक्सीन को 90 फीसदी कारगर बताया है.
यह भी पढ़ें : कब आएगी मौत मुझे?
यह भी पढ़ें : थानागाजी माडल अपनाने से पस्त हो जायेंगे अपराधी
यह भी पढ़ें : ट्रम्प की हार नहीं, पर्यावरण की जीत हुई है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
कम्पनी का कहना है दुनिया के 44, 000 लोगों पर इसका वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है. कम्पनी यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि इस वैक्सीन के ज़रिये ठीक होने वाले मरीजों की इम्युनिटी सिस्टम कितने दिनों में ठीक हो जाएगा. कम्पनी को भरोसा है कि इस महीने के आखीर में मरीजों को इसका फायदा मिलने लगेगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
