ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने परमाणु वार्ता की सफलता को लेकर गहरी शंका जाहिर की है। उनका मानना है कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी बातचीत किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएगी। खामेनेई ने स्पष्ट
शब्दों में कहा, “मुझे नहीं लगता कि अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता से कोई नतीजा निकलेगा। मुझे यह भी नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है।” उन्होंने अमेरिका को चेताते हुए कहा कि उसे वार्ता के दौरान ईरान से अत्यधिक मांगें करने से परहेज करना चाहिए। खामेनेई का कहना था कि इस तरह की शर्तें बातचीत के रास्ते को और जटिल बना रही हैं।
जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका और ईरान के बीच चल रही परमाणु वार्ता एक बार फिर गतिरोध का शिकार होती नज़र आ रही है। अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। यूरेनियम संवर्धन को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी चरम पर है।
इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि वॉशिंगटन ईरान को यूरेनियम संवर्धन से रोकने की कोशिश कर रहा है, जो ईरान की संप्रभुता के खिलाफ और अत्यंत अपमानजनक है।
ये भी पढ़ें-भारत में फिर बढ़ने लगे Corona के केस! JN.1 Variant से मचा हड़कंप, जानें किस राज्य में कितने केस
खामेनेई का आरोप है कि अमेरिका परमाणु समझौते को बहाल करने के नाम पर ईरान के सामने ऐसी शर्तें रख रहा है, जो न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि देश की गरिमा के साथ समझौता करने जैसी हैं।
खामेनेई की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है जब दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और वार्ता का भविष्य अनिश्चित दिखाई दे रहा है।
ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने परमाणु वार्ता की सफलता को लेकर गहरी शंका जाहिर की है। उनका मानना है कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी बातचीत किसी ठोस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएगी।
खामेनेई ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मुझे नहीं लगता कि अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता से कोई नतीजा निकलेगा। मुझे यह भी नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है।
उन्होंने अमेरिका को चेताते हुए कहा कि उसे वार्ता के दौरान ईरान से अत्यधिक मांगें करने से परहेज करना चाहिए। खामेनेई का कहना था कि इस तरह की शर्तें बातचीत के रास्ते को और जटिल बना रही हैं।