जुबिली न्यूज डेस्क
ट्रंप समर्थकों के बवाल के बाद अमेरिकी कांग्रेस ने निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि कर दी। यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग में हंगामे और हिंसा के कारण संसद में जारी इलेक्टोरल की प्रक्रिया बाधित हुई थी। इसे जो बाइडन राजद्रोह करार दिया है।
राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को नहीं स्वीकारने वाले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में काफी हंगामा किया और हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। इसपर अमेरिका में ट्रंप की निंदा की जा रही है और उन्हें राष्ट्रपति पद से तुरंत हटाए जाने की जबर्दस्त मांग की जा रही है।

बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस अमेरिका की फेडरल सरकार का द्विसदन है, जिसमें हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट शामिल हैं।
इस हिंसक घटना के बाद बुधवार को देर से संसद की सदनों में बाइडन के इलेक्टोरल कॉलेज जीत पर दोबारा काम शुरू हुआ और गुरुवार तक इसपर चर्चा चली।
ये भी पढ़ें: जब एक दुल्हे के साथ दो दुल्हन ने लिए फेरे तो…
सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने चुनाव परिणामों पर जताई गई दो आपत्तियों को खारिज कर दिया और फाइनल इलेक्टोरल कॉलेज वोट को मंजूरी दे दी जिसमें बाइडन को 306 वोट और ट्रंप को 232 वोट मिले हैं।
ट्रंप के हथियारबंद समर्थक यूएस कैपिटल बिल्डिंग में वहां पर घुस आए जहां अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बैठे थे। बुधवार को अमेरिकी संसद बाइडन की जीत की पुष्टि के लिए विचार-विमर्श के लिए बैठी थी जब ट्रंप समर्थकों ने हमला किया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
