क्राइम डेस्क
प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सपा नेता मोहम्मद अयाज गुल्लू को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाशों ने उनपर दो से तीन राउंड फायर किए। सपा नेता को दो गोलियां लगी है। उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना अंबेडकर नगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के ताज टॉकीज इलाके की है। जहां देर रात गुल्लू ताज टॉकीज चौराहे के निकट मौजूद थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने ताबड़तौड गोलियां चला दी। जिसमे एक गोली उनके पेट में लगी जबकि दूसरी उनके कंधे के पास लगी। इससे गुल्लू लहुलुहान होकर गिर पड़े।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौका-ए-वारदात से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता गुल्लू को इलाज के लिए पहले सीएचसी टांडा फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें बाद में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
घटना के बाद एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने घटनास्थल का दौरा किया। सपा नेता के बयान के आधार पर पुलिस ने एक विद्यालय प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है। घायल के अनुसार विद्यालय प्रबंधकीय विवाद में घटना को अंजाम दिलाया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

