- आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच इमरान हसन (3 विकेट) की गेंदबाजी और अंबर प्रताप सिंह (17) की उपयोगी पारी से कामर्शियल चैलेंजर्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में मेडिकल हीरोज को 6 विकेट से हराकर अपना अभियान शुरू किया।
इस लीग में मेडिकल हीरोज की ये लगातार दूसरी हार है। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित लीग के सोमवार को खेले गए मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
मेडिकल हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाये। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष दो बल्लेबाज 12 रन ही जोड़ सके।

इसके बाद डालू राम ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। पीके सिंह ने 28 व अजय कुमार मीना ने 22 रन का योगदान किया। कामर्शियल चैलेंजर्स से इमरान हसन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। मोनू राज, ए.थापा, गुरमीत सिंह व महेश प्रताप को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में कामर्शियल चैलेंजर्स ने 11.2 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अंबर प्रताप सिंह ने 12 गेंदों पर 2 चौके से 17 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दी। इसके अलावा मोनू राज ने 24 रन, आगा शाकिर ने नाबाद 20, सौरभ सिंह ने नाबाद 17 व विशाल पाण्डेय ने 16 रन का योगदान दिया। मेडिकल हीरोज से अजय कुमार मीना ने 2 जबकि मुकेश कुमार व डालू राम ने एक-एक विकेट हासिल किये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
