Wednesday - 29 October 2025 - 10:56 AM

Amazon करेगी 30 हजार कर्मचारियों की छंटनी, शशि थरूर बोले….

जुबिली न्यूज डेस्क

 दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के चलते अपने लगभग 30,000 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) करने जा रही है। कंपनी के इस फैसले ने कॉर्पोरेट सेक्टर में हलचल मचा दी है।

इस खबर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह कदम भविष्य में नौकरियों की दुनिया के लिए गंभीर संकेत देता है।

AI के चलते घटेगी वर्कफोर्स: Amazon CEO एंडी जेसी

अमेजन ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी अपने कॉर्पोरेट कर्मचारियों (Corporate Employees) की संख्या में बड़ी कटौती करने जा रही है।
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एंडी जेसी (Andy Jassy) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि AI आने वाले समय में वर्कफोर्स को कम कर देगा और कई नौकरियां खत्म हो सकती हैं।

यह छंटनी अमेजन के इतिहास की सबसे बड़ी बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले से करीब 10 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनमें इंजीनियर, मैनेजर, क्लाउड आर्किटेक्ट और HR प्रोफेशनल्स शामिल हैं।

शशि थरूर ने जताई चिंता

अमेजन के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,“हम भविष्य देख रहे हैं, और यह बहुत चिंताजनक है।”थरूर ने यह टिप्पणी शानका एंसलम पेरेरा की एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए की। पेरेरा ने अपनी पोस्ट में लिखा था,“अमेजन ने अभी-अभी 30,000 लोगों की छंटनी का ऐलान किया है। यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी है और यह दिखाता है कि टेक कंपनियां अब अपने कामकाज को AI के हिसाब से ढाल रही हैं।”पेरेरा ने इसे वैश्विक वर्कफोर्स के लिए एक टर्निंग पॉइंट बताया।

क्यों उठाया गया यह कदम?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन ने यह फैसला लागत कम करने (Cost Cutting) और कोविड-19 के दौरान हुई ओवर-हायरिंग (Over Hiring) को ठीक करने के लिए लिया है।

पिछले दो वर्षों में कंपनी अपने कई डिवीज़नों — जैसे डिवाइस, कम्युनिकेशन, पॉडकास्टिंग और कंटेंट डेवलपमेंट — में कर्मचारियों की संख्या घटा रही है।

बताया जा रहा है कि अमेजन ने हाल ही में अपने सभी मैनेजरों को एक विशेष ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने के लिए कहा था, जिसमें उन्हें यह सिखाया गया कि छंटनी के बाद कर्मचारियों से संवेदनशील तरीके से कैसे बातचीत की जाए।

ये भी पढ़ें-PM मोदी आज मुंबई में इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित

AI और रोजगार: बढ़ती चिंता

अमेजन के इस कदम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की नौकरियों के लिए खतरा बन रहा है? विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में कई पारंपरिक नौकरियां ऑटोमेशन और AI तकनीक की वजह से खत्म हो सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com