जुबिली स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज़ से अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड को 608 रन का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम महज़ 271 रन पर ढेर हो गई। तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 और पूरे मैच में कुल 10 विकेट चटकाए।
58 साल बाद बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने 58 साल में पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है। इससे पहले यहां खेले गए 9 टेस्ट में भारत को 8 में हार और 1 में ड्रॉ मिला था।
शुभमन गिल: जीत के असली हीरो
कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। कुल 430 रनों के साथ उन्होंने भारत की जीत की मजबूत नींव रखी और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी जीता।
अब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
- 1. 336 रन – बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम, साल 2025)
- 2. 318 रन – बनाम वेस्टइंडीज (नार्थ साउंड, साल 2019)
- 3. 304 रन – बनाम श्रीलंका (गॉल, साल 2017)
- 4. 295 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, साल 2024)
- 5. 279 रन – बनाम इंग्लैंड (लीड्स, साल 1986)