न्यूज़ डेस्क
जेएनयू हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जेएनयू परिसर में हुए मारपीट को सोची समझी साजिश बताई है। इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने की बात कही है। साथ ही दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने पुलिस पर हिंसा करने वालों के साथ मिले होने का आरोप भी लगाया है।
अखिलेश ने कहा कि एक ही रंग और एक ही कपड़ों के लोग सभी जगह हमला कर रहे हैं। बीजेपी के लोग लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद कर रहे हैं। मेरी मांग है कि कार्रवाई हो। हालांकि इस बात का पता लगाना जरुरी है कि किसने ये षड्यंत्र किया था। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न्यायिक जांच की मांग की।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जेएनयू का सवाल बड़ा है। देश-दुनिया ने देखा कि नकाबपोश कैसे आए, तोड़फोड़ की, मारपीट की, छात्रों और टीचिंग स्टाफ को पीटा है। योगेंद्र यादव के साथ हुई बदसलूकी की गई उसकी तस्वीरें देखी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्वविद्यालयों को बरबाद करना चाहती है। वह कभी भी सत्य नही बोलती, झूठी पार्टी है बीजेपी मुख्य सवालों से भागने के लिए बीजेपी ने यह दंगा करवाया। साल 2017 में सौ से अधिक बच्चों की मृत्यु हुई थी सरकार ने कोई नैतिक जिम्मेदारी नही ली थी। मुख्यमंत्री ने सांत्वना देने के बजाए, उनके परिवार को ही दोषी बता दिया।
वहीं, गोरखपुर में जनवरी से अक्टूबर 2019 में मरने वालों बच्चों की संख्या 1050 है और सरकार ने 500 से भी कम दिखाया है। जांच के बाद जिस तरह का इलाज होना चाहिए वो भी सरकार उपलब्ध नही करा पा रही है। ये सब लोग एक ही विचारधारा के हैं।
इसके बाद अखिलेश ने वाराणसी में समाजवादी छात्रसभा के ऊपर हुए अटैक का वीडियो दिखाकर साबित किया कि ऐसा ही अटैक जेएनयू में किया गया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					