जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्दी में कार्यालय के भीतर एक महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। वायरल क्लिप में दिख रहे अधिकारी की पहचान कर्नाटक कैडर के IPS और DGP रैंक के अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव के रूप में की जा रही है।
हालांकि, डॉ. रामचंद्र राव ने वीडियो को पूरी तरह फर्जी और मॉर्फ्ड बताते हुए इसे उनके खिलाफ साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और इसमें दिखाई गई घटना वास्तविक नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गृह विभाग से पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने वीडियो देखने के बाद विभागीय अधिकारियों से ब्रीफिंग ली और जांच के निर्देश दिए हैं।
DGP राव का बयान
वायरल वीडियो को लेकर IPS डॉ. रामचंद्र राव ने कहा, “यह वीडियो पूरी तरह से एडिट और छेड़छाड़ किया हुआ है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मैं अपने वकील से चर्चा कर इस मामले में आगे की कार्रवाई तय करूंगा।”
सरकार की ओर से वीडियो की सत्यता और अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

गृह मंत्री से मिलने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हुई
घटनाक्रम के बाद DGP राव गृह मंत्री जी. परमेश्वर के कार्यालय पहुंचे थे, ताकि अपना पक्ष रख सकें। हालांकि सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री ने व्यस्तता का हवाला देते हुए उनसे मुलाकात नहीं की। इसके बाद DGP राव कार्यालय से लौट गए।
सूत्रों का दावा: वीडियो एक साल पुराना
सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो कथित तौर पर एक साल से भी अधिक पुराना है और रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी से पहले का बताया जा रहा है। दावा है कि यह फुटेज कार्यालय परिसर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हुआ था। फिलहाल रामचंद्र राव नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय (DCRE) में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
पूर्व गृह मंत्री का हमला
पूर्व गृह मंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग की छवि को ठेस पहुंचाई है।ज्ञानेंद्र ने कहा,“यदि एक वरिष्ठ IPS अधिकारी इस स्तर तक गिर सकता है तो यह बेहद शर्मनाक है। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
बेटी के गोल्ड स्मगलिंग केस से पहले ही घिरे रहे हैं राव
गौरतलब है कि इससे पहले भी DGP राव अपनी बेटी और साउथ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी को लेकर विवादों में रहे थे। मार्च 2025 में रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था।
हालांकि रान्या राव उनकी सौतेली बेटी हैं और गिरफ्तारी के बाद DGP ने खुद को उससे अलग बताया था, लेकिन जांच में सामने आया था कि रान्या ने पुलिस पृष्ठभूमि का फायदा उठाकर एयरपोर्ट पर तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
