जुबिली स्पेशल डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए गए। अब सरकार ने कश्मीर से आतंक का सफाया करने के लिए और निर्णायक कदमों के संकेत दे दिए हैं।

हमले के 24 घंटे के भीतर गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा हालात और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
इसके बाद शाम को राजधानी में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में सरकार ने हमले से जुड़ी जानकारी साझा की और विपक्षी दलों से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुटता की अपील की। राहुल गांधी ने भी इस मौके पर कहा कि आतंक के खिलाफ सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों ने हमले की निंदा की है। कश्मीर में शांति के प्रयास पर चर्चा हुई। सरकार को किसी भी एक्शन के लिए समर्थन है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
